- By admin
- September 17, 2020
- 0 Comments
मैं चौथी कक्षा मे था जब मैंने छोटी सी खुशी में आना शुरू किया । मैं उस समय सरकारी स्कूल में पढ़ता था । जब नमिता मैडम ने मुझे पढ़ाना शुरू किया तो उन्हे पता लगा की मैं पढ़ाई में अच्छा हूँ तब उन्होने मुझे कहा की तुम्हें प्राइवेट स्कूल में पढ़ना चाहिए । तब उन्होने मेरे माता पिता को ईडबल्यूएस स्कीम के बारे मे बताया जिसके तहत मुझे प्राइवेट स्कूल में एड्मिशन मिल सकता था ।और नमिता मैडम की मदद से मुझे प्राइवेट स्कूल में एड्मिशन मिल गया और आज मैं नौवीं कक्षा में हूँ। मैं आगे चल के बैंक कॉमर्स की पढ़ाई कर के बैंक में नौकरी करना चाहता हूँ। साथ ही मैं बच्चों को मैथ्स भी पढ़ाना चाहता हूँ।
Prev Post
Story of Shahjahan
Next Post